मंत्री ने तिगांव में किया 33 करोड़ के विकास कार्याे की शुरुआत
फरीदाबाद, 22 जून । हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपनी
विधानसभा क्षेत्र तिगांव में 33 करोड रुपए के विकास कार्य की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इसके
अंतर्गत ग्रेटर फरीदाबाद की मुख्य सडक़ों और गोल चक्करों का निर्माण कार्य किया जाएगा। स्थानीय
बुजुर्गों द्वारा नारियल फुडवाकर विकास कार्य शुरू करवाने के बाद मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ग्रेटर
फरीदाबाद की सडक़ों और गोल चक्करों को बनाने का काम तेजी पर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
का विकास बोल रहा है। उन्होंने कहा कि आज 29 करोड रुपए की लागत से सडक़ों का निर्माण और
चार करोड रुपए की लागत से गोल चक्करों का निर्माण एवं सौंदर्यकरण करने का काम पूरा किया
जाएगा, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। वहीं अधिकारियों को
उनकी निगरानी करने के लिए भी कहा गया है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बाकी बचे गोल
चक्करों के लिए भी जल्द से जल्द टेंडर लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद समेत
समस्त तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी पर हैं। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों के प्यार और समर्थन के कारण
केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार तीसरी बार आई है और आपने मुझे भी अपनी सेवा का दोबारा
अवसर दिया है। इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। आप सभी लोग हमारा साथ देते रहें,
आपको विकास देने का काम हम करेंगे। इस अवसर पर निगम पार्षद प्रदीप टोंगर, जिला पार्षद
अनिल पाराशर, खड्गी चेयरमैन, जगबीर सरपंच, अमन नागर, चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी,
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर केपी सिंह, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के एस पठानिया, एसडीओ आरके मलिक,
जेई राम प्रसाद गुप्ता एवं सचिन मलिक, राजवीर सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

