कैथल, रमेश 23 जून । कैथल शहर के एक मकान में घुसकर आभूषण चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी अनिल कुमार की टीम द्वारा करते हुए सिरटा रोड़ कैथल निवासी एक 17 वर्षीय किशोर को निरुद्ध करने सहित आरोपी सिरटा रोड़ कैथल निवासी अमित उर्फ मीतू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिरटा रोड़ कैथल निवासी एक महिला भारती की शिकायत अनुसार 14 जून को वह अपने मायके गई हुई थी। 17 जून को उसके पास पडोसी का फोन आया कि आपके घर की खिड़की का शीशा टुटा हुआ हैं। जब मैंने घर आकर चैक किया तो अलमारी का ताला तोड़कर सोने की 2 चैन, 3 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी सोने की कानों की
बालियां, 2 जोड़ी सोने के झुमके, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 2 लोक्ट तथा 1 लाख 78 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी अमित व किशोर के कब्जे से 8 ग्राम सोना आभूषण, 18 ग्राम चांदी आभूषण, 1 टेबलेट, 1 सैमसंग फोन बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

