Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशराष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव अभियान में बताएंगे तिरंगे का महत्व : शील...

राष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव अभियान में बताएंगे तिरंगे का महत्व : शील मधुर

-पूर्व डीजीपी शील मधुर ने लांच किया एक माह का राष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव अभियान

-आज से 22 जुलाई तक चलाएंगे राष्ट्रीय ध्वज दिवस महोत्सव अभियान: पूर्व डीजीपी शील मधुर

-22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में मनाने के लिए सरकार से कर रहे हैं मांग

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पांचवीं बार सौंपेंगे मांग पत्र

गुरुग्राम, 22 जून । 22 जुलाई को राष्ट्रीय तिरंगा दिवस घोषित कराने की मांग को लेकर
पिछले पांच साल से देशभर में मीडिया, सोशल मीडिया, जनजागरुकता के साथ राष्ट्रपति और
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर अगले एक महीने तक राष्ट्रीय
ध्वज दिवस महोत्सव मनाने जा रहे हैं। इसकी घोषणा उन्होंने रविवार को यहां पत्रकार वार्ता में कही।

कल 23 जून सोमवार से यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा, जो कि 22 जुलाई तक चलेगा।
पत्रकार वार्ता में पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि हमारे देश में फिलहाल दो ही राष्ट्रीय
पर्व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाते हैं। 22 जुलाई
को राष्ट्रीय तिरंगा दिवस भी सरकार घोषित करे, ताकि देश के तिरंगे को सम्मान देने का दिन तय

हो और हर देशवासी इस दिवस को भी गौरवपूर्ण तरीके मनाए। क्योंकि 22 जुलाई 1947 इस दिन
हमारे तिरंगे को अंतिम रूप दिया गया था।
पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा कि तिरंगे में 24 तिलियां हमें 24 घंटे सही राह चुनकर देश, समाज
हित में काम करने की प्रेरणा देती हैं। हर देश का अपना राष्ट्रीय ध्वज है और सभी का राष्ट्रीय ध्वज

दिवस भी है। हमारे देश में राष्ट्रीय ध्वज दिवस नहीं है। इसलिए उनकी मांग है कि सरकार 22
जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 से उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज
दिवस घोषित करने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक वे मांग पत्र

सौंप चुके हैं। इस बार फिर से वे प्रधानमंत्री को अपने हाथ से लिखा हुआ पत्र सौंपने जा रहे हैं, ताकि
सरकार राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करे। उन्होंने कहा कि अगस्त 2022 में उन्होंने हर घर तिरंगा
अभियान की शुरुआत की थी। उन्हें खुशी है कि सरकार ने इस अभियान को बड़े स्तर पर शुरू करके
देश में तिरंगे प्रति लोगों में भावना बढ़ाई। अब वे चाहते हैं कि सरकार 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज

दिवस घोषित करे। आजादी से लेकर अब तक हम अपना तिरंगा दिवस घोषित नहीं कर पाए हैं। वे
चाहते हैं कि पूरा देश उनके इस अभियान का किसी न किसी रूप में समर्थन करे। अपने स्तर पर
तिरंगा दिवस मनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments