
इंडिया गौरव, राहुल सीवन। सीवन के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी अमरेंद्र सिंह खारा व समाजसेवा में अग्रणी व धार्मिक विचारों वाले हैप्पी विर्क ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी से न केवल आत्मिक संतोष प्राप्त होता है, बल्कि समाज की एकता, सहयोग और नैतिकता को भी मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करता है, तो उसके भीतर आत्मबल, सकारात्मक ऊर्जा और मानवीय संवेदनाएं स्वतः जाग्रत होती हैं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में भाग लेने से दिल को शांति मिलती है और विचारों की शुद्धता आती है। इससे व्यक्ति के भीतर सेवा, करुणा और सह-अस्तित्व की भावना का विकास होता है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता के सेतु बनते हैं जो हर वर्ग को जोड़ते हैं।
अमरेंद्र खारा व हैप्पी विर्क ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का उपयोग समाजसेवा, जनहित और राष्ट्र निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि धर्म, संस्कृति और सेवा के मार्ग पर अग्रसर होगा, तो वह न केवल अपने जीवन को सफल बनाएगा, बल्कि देश को भी नई दिशा देने में समर्थ होगा।
उन्होंने चिंता जताई कि समाज में बढ़ती नशाखोरी, अपराध और कुरीतियां तभी समाप्त की जा सकती हैं जब लोग धर्म, नैतिक मूल्यों और सामाजिक सेवा की भावना से जुड़ें। ऐसे कार्य न केवल प्रेरणास्रोत होते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी मार्गदर्शक बनते हैं।
दोनों समाजसेवियों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर ऐसे कार्यों से जुड़ना चाहिए जो समाज, संस्कृति और मानवता के हित में हों। यही हमारे जीवन का सच्चा उद्देश्य और ईश्वर की सच्ची भक्ति है।

