बच्चों ने कंठस्थ सुनाये भजन, हनुमान चालीसा व दोहे
हिसार, 22 जून । जवाहर नगर स्थित श्रीरामभक्त हनुमान मंदिर में ग्रीष्म अवकाश के
चलते मंदिर प्रांगण में एक माह के लिये पूरी तरह अध्यात्म पर आधारित चल रहे अध्यात्मिक
शिविर में बच्चों की एक्टिविटी देखने के लिये नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली पहुंचे। उन्होंने जैसे
ही मंदिर में प्रवेश किया उपस्थित लगभग 70 बच्चों ने ऊंचे स्वर में राम राम जी बोलकर उनका
अभिनंदन किया। मेयर प्रवीण पोपली ने बच्चों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें राम राम
बोलकर जवाब दिया। मेयर व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों ने पिछले 20
दिनों में जो सीखा, उसे कंठस्थ बोलकर सुनाया। प्रियांशी, अंजनी, सानवी, आदविक, पार्थ ने माइक
पर हनुमान चालीसा बोलकर सुनाया। सभी बच्चों ने तालियों का साथ देते हुए पीछे-पीछे गुनगुनाया।
वैष्णवी ने रामयण की चौपाईयां गाकर सुनाई। अंजना ने भजन मेरी चौखट पर चलकर आना.. ..
सुनाया तो शिवाय व कविश गांधी ने अच्युतम केशवम.. ..सुनाया। छोटी बच्ची कामना ने सभी
परिवारजनों को संबोधन करते हुए राम राम जी करना सिखाया। हुनर छाबड़ा, चारवी ग्रोवर, नायरा,
स्तुति ने गायत्री मंत्र व महामंत्र प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हार्दिक अरोड़ा, आदविक,
अंश ठकराल, मन्नत, पर्व ने सूर्य नमस्कार किया। पांच से बारह वर्ष तक के बच्चों की अध्यात्मिक
एक्टिविटी देखकर मेयर प्रवीण पोपली खूब प्रभावित हुए।शिविर में भाग ले रहे बच्चों को संबोधित
करते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि हमें बड़ों का आदर करना चाहिये। गुरुजनों को पूरा सम्मान
दें। हर रोज भगवान का ध्यान करें, उनकी स्तुति करें। शिविर में डॉ. सुनीता यादव के नेतृत्व में
बच्चों को अच्छे संस्कारों की शिक्षा दे रहीं इशु व एकता रेवड़ी के प्रयासों की सराहना करते हुए मेयर
ने कहा कि मोबाइल से दूर रहकर डेढ़ घंटा रोजाना इस शिविर में भाग लेकर बच्चे जीवन में आगे
बढऩे के गुर सीख रहे हैं। यह शिविर बच्चों के जीवन में अवश्य ही काम आएगा। आज के बच्चे कल
का भविष्य हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान इन्द्रचंद राठी, महासचिव के.के. सेहरा,
कोषाध्यक्ष भगतचंद महता, प्रीतम छाबड़ा, हरबंस ग्रोवर, मोहित गांधी, विरेन्द्र तनेजा, विनोद बिश्नोई
एडवोकेट, सुनील यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

