वाशिंगटन, 01 जुलाई । अमेरिका ने भारत को इंडो-पैसिफिक (एशिया-प्रशांत) क्षेत्र में अपना
रणनीतिक सहयोगी बताते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता जल्द हो
जाएगा। यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने
कहा कि राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत और अमेरिका एक ट्रेड डील के बहुत करीब हैं,
और ये बात अब भी सच है। मैंने इस बारे में हमारे वाणिज्य मंत्री से बात की है, जो राष्ट्रपति ट्रंप
के साथ ओवल ऑफिस में थे। वे इस डील को फाइनल करने में लगे हैं और आप जल्द ही राष्ट्रपति
और उनके व्यापारिक दल से इस पर सुनेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचित ने यह भी कहा कि
राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। जब उनसे पूछा गया कि
अमेरिका चीन के इंडो-पैसिफिक प्रभाव को कैसे देखता है, तो उन्होंने जवाब दिया, भारत एशिया-
पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का एक बहुत ही रणनीतिक साथी है और राष्ट्रपति मोदी के साथ राष्ट्रपति
ट्रंप के संबंध अच्छे हैं। ये संबंध आगे भी मजबूत बने रहेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषित नए
‘रेटालीएटरी टैरिफ’ (प्रतिशोधी शुल्क) 9 जुलाई से लागू हो जाएंगे। अमेरिका ने कई देशों के साथ डील
की कोशिश की है, लेकिन अब तक केवल ब्रिटेन और चीन ही सफल हो पाए हैं।

