कैथल, 30 जून। तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात सोमवार को अभिभावक-शिक्षक परिषद (पीटीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ब्लॉक अनुसार पीटीसी सदस्यों का चुनाव किया गया।
सर्वप्रथम इतिहास प्रवक्ता जितेंद्र सिंह द्वारा समस्त अभिभावकों का स्वागत किया एवं बैठक के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया। प्राचार्य सुचिता गुप्ता ने सत्र 2024-25 की विद्यालय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद अभिभावकों की सहभागिता से सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें कैथल ब्लॉक से कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, लखमीर सिंह, दर्शना
देवी, गुहला ब्लॉक से मेहर सिंह, ऋषि पाल, हरजिंदर सिंह, राजौंद ब्लॉक से संदीप कुमार, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र बंवाल, कलायत ब्लॉक से संदीप मौन, रामनिवास, सोमदेव, सीवन ब्लॉक से जसबीर सिंह, पूंडरी ब्लॉक से अमित कुमार, रामदत्त, रणधीर सिंह, सुखवीर चंद को शामिल किया गया है। बैठक के अंत में उप प्राचार्य डालचंद गुप्ता ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

