
अतिरिक्त अनाज मंडी कैथल में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल
-21 जून को अतिरिक्त अनाज मंडी में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस–आमजन बढ़चढ़ कर लें योग दिवस कार्यक्रम में भाग
कैथल, 20 जून। आरटीए गिरीश कुमार ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम जीवन शैली और आध्यात्मिक परंपरा का अमूल्य उपहार है। आत्म संयम, संतुलन और चित्त की एकाग्रता से शुरू हुआ यह अभ्यास आज न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का माध्यम बन गया है। योग से स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है।
आरटीए गिरीश कुमार शुक्रवार को अतिरिक्त अनाज मंडी कैथल में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडि़यों, विद्यार्थियों आदि ने भाग लिया। आरटीए गिरीश कुमार ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पायलट रिहर्सल के दौरान जो भी जरूरतें नजर आई हैं, उन्हें पूरा किया जाए। हमें मिलकर योग के इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मानना है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल में सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण डॉ. एच.एस. हुड्डा योग विशेषज्ञ द्वारा करवाया गया। यौगिक अभ्यास में स्कंद संचालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्ध- चक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, अर्ध-हलासन, पवनमुक्तासन, स्वासन, कपालभाति क्रिया, नाड़ी शोधन, प्राणायाम में अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम व भ्रामरी प्राणायामों का अभ्यास करवाया गया। ध्यान, संकल्प एवं शांति पाठ के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ। योग सहायक वीरेंद्र आर्य व कनिका ने इस अभ्यास में अहम भूमिका निभाई।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शकुंतला दहिया ने कहा की 21 जून को सुबह 6 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से जिला स्तर के साथ-साथ खंड स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वहीं पूंडरी में विधायक सतपाल जांबा, कलायत में सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, गुहला एवं राजौंद में उपमंडल अधिकारी, सीवन में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, ढांड में तहसीलदार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे इस दिवस पर शामिल होकर योग क्रियाएं करें ताकि उनका शरीर स्वस्थ रहे। इस मौके पर डीआरओ चंद्र प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला, डीआईपीआरओ नसीब सैनी, डीडीए डॉ. बाबू लाल, डीएचओ हीरा लाल, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी मनोज बांबू के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

