समय बहुत कीमती होता है, इसे व्यर्थ न गवाएं, इसका सदुपयोग करें
डीसी प्रीति ने अंबाला स्थित जेड किंग हारट्रोन सेंटर के 19वें स्थापना दिवस पर की शिरकत, विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद
कैथल, 20 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि जीवन में लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए। लक्ष्य को प्राप्त करने में चुनौतियां जरूर आती हैं। कई बार असफलता का सामना भी करना पड़ जाता है, लेकिन असफलता मिलने पर हमें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सीख लेते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें। समय बहुत कीमती होता है, इसे व्यर्थ न गवाएं, इसका सदुपयोग करें।
डीसी प्रीति शुक्रवार को अंबाला स्थित जेड किंग हारट्रोन सेंटर के 19वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि अपने अंदर स्किल को विकसित करें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहें। पढ़ाई के साथ साथ समाज व दुनिया के बारे में अपडेट रहने के लिए समाचार पत्र जरूर पढ़ें। खुद को प्रोत्साहित करने के लिए मोटिवेशनल स्टोरी जरूर पढ़ें। जीवन में एक अच्छा अधिकारी, कर्मचारी या बिजनेस मैन बनने के साथ साथ एक अच्छा इंसान जरूर बनें। बुराईयों से दूर रहें और समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम में पहुंचने पर ब्रांच के संचालक बलविंद्र ढुल ने डीसी प्रीति का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद भी किया और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी, रेडक्रास सचिव रामजी लाल, डा. बीरबल दलाल, पंकज आत्रेय सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

