कैथल । हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन कैथल ने जिला प्रधान राजीव मलिक के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कैथल से मीटिंग की। हसला कैथल ने जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने पर रोहताश वर्मा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संगठन ने लेक्चरर साथियों की एसीपी, मेडिकल बिल्स, एलटीसी आदि समस्याओं को रखा।
डीईओ ने सभी समस्याओं का शीघ्र हल करने व संगठन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हसला कैथल के मुख्य सरंक्षक बलवान कुंडू, हरदीप संगरोया व रमेश कौशिक, जिला महासचिव बिजेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सचिन धीमान, जिला प्रैस सचिव सतबीर धीमान, रघुबीर सिंह, गुरनाम सिंह, नरेंद्र सन्धु, राजेश राजराणा, अमरीक नैन, सुरेंद्र मेहरा, संजय शर्मा व अन्य साथी मौजूद रहे।

