आमजन से संपर्क स्थापित करके संदिग्ध नशा तस्करों की गई पहचान
थाना सीवन के 10 गांव मे करीब 100 घरो में 10 पुलिस टीमों में शामिल करीब 100 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई जांच
कैथल, 22 जून। नशा तस्करो की धरपकड़ व अन्य अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देसानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा जागरुकता टीमें घर घर जाकर लोगो से संपर्क स्थापित कर रही है। इस दौरान उक्त टीमों ने संदिगध नशा तस्करों की लिस्ट तैयार की गई है। पिछले दिनो से उक्त टीमें सीवन थाने के अंतर्गत के गावों में आमजन से मिल रही है। जो उक्त टीमों द्वारा आमजन
से संपर्क स्थापित करके तैयार की गई संदिग्ध नशा तस्करों की लिस्ट अनुसार थाना सीवन के गांव सीवन, पोलड़, ककहेड़ी, भुना, फर्श माजरा, नगल, पहाड़पुर, कांगथली, माँजला में मारे गए छापे। में रविवार को सुबह सर्च अभियान चलाया गया। एसएचओ सीवन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई मे थाना सीवन, चीका, गुहला, सदर, एंटी नारकोटिक सेल से 10
पुलिस टीमों में शामिल करीब 100 पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्नाइपर डॉग व कमांडो दस्ते के साथ उक्त गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में आमजन के मन में सुरक्षा के भावों को पुख्ता किया गया व करीब 100 संदिग्ध घरों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छिपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला या आपराधिक कार्य करने वाला गैर कानूनी तरीके से न रहता हो।
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। इसके साथ साथ पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद
आमजन को समझाया गया कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, इसके साथ साथ नशा ना करने बारे भी जागरूक किया गया। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा और इससे या तो अपराधीक व्यक्ति अपराध करना छोड़ देगा या वह कैथल
के क्षेत्र को छोड़ देगा। नशा तस्करो को कड़ा संदेश देते हुए एसपी ने कहा की नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति की भी जांच पड़ताल की जा रही है, नशा बेचकर कमाई गई अवैध सम्पति को अटैच करवाया जाएगा। आमजन बेझिझक नशा तस्करो की सूचना पुलिस को दें, नशा तस्करो की असली जगह जेल है।

