कैथल, 22 जून ।अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलग अलग मामलों में 2 आरोपियों को काबू करके 26.25 बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना चीका पुलिस के एसआई अनिल कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव पीडल स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी पीडल निवासी खुशी राम को 13 बोतल
देशी शराब सहित काबू कर लिया गया। दूसरे मामले में थाना कलायत पुलिस के एएसआई मंजीत कुमार व पीएसआई रवि की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत ब्राह्मनीवाला सड़क बाता पर नाकाबंदी की गई। जहां बाता की तरफ से एक बाइक पर आए संदिग्ध बाता निवासी गौरव को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में 5 बड़ी प्लास्टिक बोतलों से 13.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

