वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद
कैथल, 22 जून। चोरी की वारदातों में लिप्त आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा 33 केवी बिजली लाइन से बिजली तार चोरी करने के मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ यूएचबीवीएन कि शिकायत अनुसार सब स्टेशन पाई से करोड़ा तक 33 केवी लाइन को बदला गया था।
जो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करोड़ा से सेरधा रोड़ से करीब 2850 मीटर तार चोरी कर ली गई। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई सुभाष चंद की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव अख्तयारपुर भुड जिला अमरोहा यूपी निवासी अकील, गांव तौफापुर जिला बिजनौर यूपी निवासी मोमिन तथा कस्बा नूरपुर जिला बिजनौर यूपी निवासी मोहम्मद उस्मान को नियमानुसार गिरफ्तार करके अदालत से 4 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था। तीनो आरोपी किसी
अन्य चोरी के मामले मे जिला जेल मे बंद थे, जिनकी उक्त मामले मे गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पूछताछ उपरांत एएसआई सुभाष चंद की टीम द्वारा मामले मे सह आरोपी स्वरूप नगर दिल्ली निवासी दीपक उर्फ गोलु को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दीपक भी
उक्त वारदात में आरोपियों के साथ शामिल था। आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है। तीनो आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए, जबकि आरोपी दीपक का अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

