कैथल, 22 जून । नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 1 किलो 313 ग्राम अफीम बरामदगी मामले में अफीम सप्लायर आरोपी को भी एंटी व्हीकल थेफ्ट द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20/21 जून रात एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा काकौत नहर पुल के पास नाकाबंदी दौरान बाइक पर सवार नशा तस्कर आरोपी गांव काकौत निवासी साहिल व प्रकाश को 1
किलो 313 ग्राम अफीम सहित काबू किया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को एएसआई अशोक कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उनको यह अफीम उनके गांव के ही मुकेश उर्फ काला द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। एस आई शुभकरण, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई जसमेर सिंह की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई दौरान आरोपी काकौत निवासी मुकेश उर्फ काला को भी काबू कर लिया गया। आरोपी मुकेश रविवार को अदालत मे पेश किया जाएगा जिससे पूछताछ की जा रही है।

