Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसाईं दर्शन यात्रा के अंतर्गत से शिरडी के लिए श्रद्धालुओं का जत्था...

साईं दर्शन यात्रा के अंतर्गत से शिरडी के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

कैथल । साईं बाबा के प्रति श्रद्धा, सेवा और समर्पण को समर्पित साईं दर्शन यात्रा के अंतर्गत आज कैथल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरडी धाम के लिए रवाना हुए। यह यात्रा श्री साई रसोई सेवा समिति कैथल द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें 60 से अधिक श्रद्धालु भक्त शामिल हैं। यात्रा का शुभारंभ प्रात: 9 बजे पूजा-अर्चना और मंगल आशीर्वाद के साथ किया

गया, जिसके पश्चात संगत ने प्रात: 9:30 बजे साईं बाबा के पावन दरबार की ओर प्रस्थान किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों, साईं भक्तों व स्थानीयजनों ने संगत को पुष्पवर्षा एवं जयकारों के साथ विदा किया। कैथल से दिल्ली तक कैब द्वारा, तत्पश्चात दिल्ली से मनमाड़ तक ट्रेन द्वारा और फिर मनमाड से शिरडी तक बस द्वारा संगत को पहुंचाया जाएगा। शिरडी में

संगत 23 जून को दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी और 24, 25, 26 व 27 जून को साईं भजन संध्या व पालकी सहित अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेगी। समिति की प्रधान प्रिया ठकराल ने बताया कि यह यात्रा साईं बाबा की कृपा से आयोजित की गई है और पूरे आयोजन को श्रद्धा, अनुशासन और सेवा की भावना से किया जा रहा है। श्रद्धा और सबूरी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह यात्रा साईं भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments