कैथल । हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल के रिटायर्ड पेंशनर ने विद्युत सदन पर मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता बलबीर सिंह जिला प्रधान ने की और मंच का संचालन महिन्द्र पाल सैनी ने किया। आज का मुख्य एजेंडा रिटायर्ड कर्मचारियों की मांग रहा फाइनैंस बिल में क्लाज 4 जो कहता है कि आठवें वेतन आयोग का लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों
को मिलना चाहिए, रिटायर्ड कर्मचारियों को 65, 70, 75, 80 वर्ष की आयु होने पर हर स्टेज पर पांच-पांच प्रतिशत बढऩा चाहिए, सभी पैंशनर को केशलैश मेडिकल सुविधा मिलनी चाहिए। यदि सरकार रिटायर पैनशनरों की इन मांगों के प्रति गंभीर नहीं होती तो पैंशनर 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल में पूरे देश में भाग लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, 15 जुलाई
को जिला स्तर पर विरोध धरना जिला मुख्यालय पर करेंगे। इस अवसर पर वीके चावला, बलवंत राज, परमात्मा राय, राजकुमार, बाबू राम, मांगे राम, बाबू राम विमान, सुरेश शर्मा प्रेस सचिव, रघबीर रंगा, पाल सिंह आदि ने संबोधित किया। जिन पैंशनर का जुलाई में जन्म दिन पड़ता है उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

