22 मार्च 1986 को दिया था सर्वाेच्च बलिदान
कैथल । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल के प्रांगण में अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर महेश चंद्र गुलाटी के स्मारक का अनावरण सुरभि गर्ग चेयरपर्सन नगर परिषद कैथल द्वारा किया गया। साथ में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार, शहीद परिवार से संजीव कुमार, ग्रुप कैप्टन सरूप सिंह, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि लोक गायक फौजी कर्मवीर, एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी, सार्जेंट धर्मवीर सिंह, कैप्टन नरसिंह ढुल, लेफ्टिनेंट मेघ सिंह राणा, स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र शर्मा, एचएफओ भीम सिंह गिल, पूर्व सैनिक, स्टाफ सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर अनावरण किया।
जगजीत फौजी ने बताया
जगजीत फौजी ने बताया कि महेश चंद्र अमर शहीद ने वायु सेवा में रहते हुए अपने देश की 20 साल तक सेवा की। जब उन्हें मालूम चला कि हमारे सैनिक सीमा पर भूखे प्यासे और बगैर गोला बारूद के अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं तो उन से रहा नहीं गया। उनकी मदद के लिए सभी प्रोटोकॉल तोडक़र इमरजेंसी उड़ान पठानकोट एयर बेस से लेह लद्दाख के लिए भरी लेकिन 22 मार्च 1986 को उनका विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 15-16 साथी और थे जिन्होंने अपना बलिदान दिया। 14 अगस्त को उनके पार्थिक शरीर हमारे सैनिकों को मिले। सुरभि गर्ग व दीपक कुमार को एसोसिएशन की तरफ से स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। सुरभि गर्ग ने कहा की मैं आज हमारे इस शहीद के स्मारक का अनावरण करके अपने आप को धन्य समझती हूं जिसकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि अर्पित करके वालों में एचएफओ महेन्द्र सिंह राणा, एचएफओ राम मेहर शर्मा, एचएफओ बलबीर सिंह, दफेदार दलीप सिंह, कैप्टन रवि दत्त शर्मा, हवलदार मदन सिंह चहल, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, कैप्टन अभे सिंह, कैप्टन बलजीत मोर, डब्ल्यूओ राज पाल कुंडू, एएसआई सोमदत्त शर्मा, सार्जेंट लाजपत राय, सूबेदार मुख्तार सिंह, हवलदार अभे सिंह हवलदार मांगे राम शर्मा, सीपीओ राजबीर भाना, हवलदार राजबीर ढुल, सार्जेंट दिलबाग सिंह, हवलदार जगजीत सिंह, सूबेदार मेजर खजान सिंह, रिसालदार कर्मवीर भाल, हवलदार राजबीर सिंह, हवलदार मुख्तार सिंह, सार्जेंट महावीर राविस, डब्ल्यूओ जगदीश गिल, कैप्टन सुरेश कुमार मलिक, सार्जेंट गजे सिंह, सुबेदार राम सिंह चहल, दफेदार बलदेव सिंह, दफेदार नरेश कुमार, हवलदार महेंद्र सिंह, स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य एनसीसी के बच्चे एवं ड्रम पार्टी ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

