Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलअंडमान निकोबार से शुरू हुई नशा मुक्त भारत यात्रा पहुंची कैथल

अंडमान निकोबार से शुरू हुई नशा मुक्त भारत यात्रा पहुंची कैथल

यात्रा की अगुवाई कर रहे शेखर राव व उनकी पत्नी ने छात्रों को नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया प्रेरित

डीसी प्रीति से की मुलाकात”

कैथल, 13 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए देशव्यापी यात्रा पर निकले अंडमान निकोबार निवासी शेखर राव और उनकी पत्नी नेहा सोमवार को कैथल पहुंचे। उनकी इस महत्वपूर्ण यात्रा का स्वागत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमेटी चौक में किया गया, जहां एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 5

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने डीसी प्रीति से की मुलाकात, नशा मुक्त भारत यात्रा पर हुई गहन चर्चा की। डीसी प्रीति ने शेखर व उनकी पत्नी की यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि बिना किसी संस्था के एक नागरिक के तौर पर शेखर राव व उनकी पत्नी के प्रयास सराहनीय हैं। सभी को इससे प्रेरणा मिलेगी। डीसी प्रीति ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

शेखर राव ने बताया कि उसने यह यात्रा 26 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से अपनी कार में शुरू की थी। तब से लेकर अब तक, वे कई राज्यों को कवर करते हुए नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने अब तक अंडमान और निकोबार, चेन्नई, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, आगरा व दिल्ली के विभिन्न भागों को कवर किया है। आगे पंजाब, जम्मू कश्मीर, कागगिल, कल्लू-मनाली, लेह लद्धाख से होते हुए आंध्र प्रदेश सहित पूर्वाेत्तर के सात राज्यों में जाएंगे।

कैथल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें देश को नशा मुक्त बनाने के इस राष्ट्रीय संकल्प में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। शेखर राव ने कहा कि अंडमान द्वीप समूह पर्यटन की दृष्टि से काफी 5

महत्वपूर्ण है। वहां एक बार ड्रग्स पकड़े जाने पर उनके मन में यह ख्याल आया कि पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जाए। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अंडमान के प्रचार-प्रसार का भी वे प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने आस-पास के लोगों और मित्रों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने 5

कहा कि नशा केवल एक व्यक्तिगत बुराई नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज के ताने-बाने को कमजोर करने वाला एक धीमा जहर है। यह एक ऐसी लत है जो व्यक्ति के शरीर, मन, परिवार और देश की प्रगति को खोखला कर देती है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और इस बुराई को जड़ से खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका निभा 5

सकती है। सभी युवा खेलों व डिफेंस फोर्स की ओर अपना रूझान करें और देश की मजबूती में अपना सक्रिय योगदान दें। अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और जीवन में अच्छे नागरिक बनें।

डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का ध्येय है कि देश व प्रदेश नशा मुक्त बने। युवा इसमें सबसे अहम भूमिका निभा सकता है। जो व्यक्ति नशे की गिरफ्त में आता है, वह अपनी स्वास्थ्य, शिक्षा और करियर को बर्बाद कर लेता है। नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। यदि उन्हें कोई व्यक्ति नशा करता हुआ या बेचता हुआ मिले, तो वे इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि ऐसे तत्वों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी की ओर से विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी, जिला कल्याण अधिकारी सीमा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमेटी चौके के प्रिंसिपल रविंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर सुरेंद्र, डा. बीरबल दलाल सहित स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की नशा मुक्ति की टीम मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments