सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया
कैथल, 14 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने बताया कि बाल दिवस 2025 के अवसर पर डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में बाल भवन में मंगलवार को एकल गीत व देश भक्ति समूह गीत प्रतियोगिताएं द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूहों में आयोजित करवाई गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के लगभग 5
150 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर, 2025 को बाल भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 5
निर्णायक मण्डल की भूमिका संगीत अध्यापक दीपक, नीलम, विशाल, वाणी द्वारा निभाई गई। इसी कड़ी में 15 अक्टूबर को एकल नृत्य प्रथम व द्वितीय समूह तथा एकल शास्त्रीय नृत्य द्वितीय, तृतीय व चर्तुथ समूहों में आयोजित करवाई जाएंगी। इस कार्यक्रम में लाजपत राय सिंगला, आजीवन सदस्य जिला बाल कल्याण परिषद्, विभिन्न स्कूलों से बच्चे मौजूद रहे।

