27 व 28 को आईटीआई कैथल में भव्यता के साथ आयोजित होगा युवा महोत्सव
कैथल, 14 अक्टूबर । डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 27 व 28 अक्टूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैथल में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी 15 से 29 वर्ष तक आयु वर्ग के युवक-युवतियां 24 अक्टूबर तक आवेदन करें। सभी आईटीआई में फॉर्म उपलब्ध है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग ले, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन (हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा), कविता लेखन, पेंटिंग (नशा मुक्त युवा व स्वस्थ जीवन शैली के लिए युवा), भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला (केवल मॉडल/ कला कौशल को ही प्रोत्साहित किया जाए) तथा लोक वाद्य यंत्र एकल व समूह आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
आईटीआई के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

