Wednesday, December 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलनारायण सेवा केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क छात्रावास सुविधा शुरू

नारायण सेवा केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क छात्रावास सुविधा शुरू

कैथल । नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण सेवा केंद्र द्वारा आज दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क छात्रावास सुविधा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रमुख दानदाता बलवान ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय शाखा प्रमुख डॉ विवेक गर्ग, कैथल शाखा संयोजक दुर्गा प्रसाद, नरवाना शाखा संयोजक 5

राजेंद्र पाल गर्ग, सेवा प्रचारक मनोज गर्ग, प्रवीन जिंदल, कैथल सेंटर इंचार्ज पंकज शर्मा एवं दिव्यागजन उपस्थित रहे। इस नई सुविधा का उद्देश्य ऐसे दिव्यांग विद्यार्थियों को सुरक्षित, समर्पित और सुलभ आवास उपलब्ध कराना है जो नारायण सेवा केंद्र में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए अन्य स्थानों से कैथल आते हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर

जीवन की दिशा में नारायण सेवा संस्थान का यह कदम अतुलनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। नारायण सेवा केंद्र के प्रतिनिधियों और डॉ विवेक गर्ग ने बताया कि यह छात्रावास पूर्ण रूप से निशुल्क है और इसमें रहने वालों के लिए भोजन, अध्ययन सामग्री तथा आवश्यक चिकित्सकीय सहायता की भी व्यवस्था 5

की गई है। उन्होंने इस निस्वार्थ सहयोग के लिए बलवान का संस्थान की ओर से धन्यवाद किया। शाखा संयोजक दुर्गा प्रसाद ने सभी भामाशाहों से निरंतर सहयोग की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments