कैथल, 15 अक्टूबर। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की तरफ धान की खरीद का कार्य किया जा रहा है। गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पांच लाख 67 हजार 213 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है।
कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा दो लाख 75 हजार 229 एमटी, हैफेड द्वारा एक लाख 69 हजार 45 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा एक लाख 22 हजार 939 एमटी धान खरीदी है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस तक अरनौली मंडी 4486 मीट्रिक टन, भागल मंडी 1605 एमटी, ढांड मंडी में 94 हजार 510 मीट्रिक टन, धनौरी में 1487 एमटी, गुहला चीका में दो लाख 5 हजार 974 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 5027 एमटी, नई अनाज मंडी कैथल में 72 हजार 46 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 57 हजार 292 एमटी, 5
कलायत मंडी में 7237 एमटी, कौल में 8209 एमटी, पाई मंडी में 8532 एमटी, पूंडरी में 59 हजार 583 एमटी, राजौंद में 6882 एमटी, रामथली 17 हजार 603 एमटी, सीवन 16 हजार 740 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि उठान कार्य पर विशेष फोकस रखा जाए ताकि व्यापारियों और किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की फसल 5
का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी धान की फसल को अच्छी से सूखाकर लेकर आएं, ताकि बिना किसी परेशानी के फसल बिक सकें।

