कैथल, 15 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित कुमार गर्ग के निर्देशानुसार बुधवार को ट्रैवलर वैन द्वारा गांव दयौरा और डोहर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में पैनल अधिवक्ता विजय पाल सिंह ने आमजन और किसानों को पराली न जलाने, उपभोक्ता अधिकारों और सीनियर सिटीजन एक्ट की जानकारी प्रदान दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव कंवल कुमार ने बताया कि ट्रैवलर वैन गांव-गांव जाकर अधिवक्ताओं के माध्यम से आमजन को उनके अधिकारों और विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान कर रही है, ताकि समाज में कोई व्यक्ति आर्थिक या अन्य किसी अभाव में कानूनी अधिकार से वंचित न रहें।
इसके अलावा जिला समाज कल्याण विभाग और क्रिड विभाग के कर्मचारी भी जागरूकता शिविर में मौजूद रहे और उपस्थित आमजन को विभाग कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते है।

