कैथल, 15 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण परिषद कैथल की अध्यक्षा एवं डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में बाल भवन परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही हैं। बुधवार को एकल नृत्य प्रथम व द्वितीय समूह तथा एकल शास्त्रीय नृत्य द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूहों में आयोजित करवाई गई। जिनमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में जिले
के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बाल भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला बाल कल्याण परिषद कैथल की कार्यक्रम अधिकारी मोहिनी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका वीना रानी, ज्योति लता ने निभाई गई। इसी कड़ी में वीरवार को एकल नृत्य तृतीय व चतुर्थ समूह व 5
डेक्लामेशन कांटेस्ट तृतीय व चर्तुथ समूहों में आयोजित करवाई जाएंगी। इस अवसर पर मोहित शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहे।

