जरूरतमंद गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 21 को ढांड में : गर्ग
ढांड, 2 दिसंबर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरिओम सेवा समिति ढांड द्वारा जरूरतमंद गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 21 दिसंबर दिन रविवार को राधा कृष्ण धर्मशाला ढांड में आयोजन किया जाऐगा। उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य समाजसेवी सुनील गर्ग ढांड ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां शुरू
कर दी गई है और समिति सदस्य क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में लोगों को विवाह में शामिल होकर वर-वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करने के लिए निमंत्रण पत्र दे रहे है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समिति पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्म्वारियां भी सौंप दी गई है।

