देश भर के किसानों को संगठित करके करेंगे आगामी आंदोलन का ऐलान : कसाना
कैथल । भारतीय किसान यूनियन चंढ़ूनी संगठन की जिला स्तरीय बैठक नीम साहिब गुरूदारा में जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना व प्रदेश उपाध्यक्ष चमकौर सिंह चीका ने विशेष तौर पर भाग लिया। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम कसाना ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर 19 से 21जून तक लाल कोठी हरिद्वार में होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करना व देश भर में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। शिविर में देश के कौने कौने से किसान भाग लेंगे। इस शिविर को लेकर किसानों में भारी उत्साह है। कैथल जिले से सैकड़ों की संख्या में किसान चिंतन शिविर में भाग लेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष चमकौर सिंह चीका ने कहा कि देश के किसानों की आर्थिक हालत बड़ी दयनीय हो चुकी है। हर रोज सैकड़ों किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों का कर्जा माफ ना करके अपने कार्पोरेट मित्रों को कर्जा माफ करने का काम कर रही है। युवा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नये ट्यूबवैल कनैक्शन ना मिलने के कारण किसान हताश व परेशान हो चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा हर दिन कोई ना कोई शर्त लगाकर ट्यूबवैल कनैक्शन ना देकर किसानों को तंग व परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने खेतों के लंबित ट्यूबवेल कनैक्शन जल्द जारी नहीं किये ता पूरे प्रदेश के किसान भी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष भागल, केवल सिंह सिद्ध, सुरेंद्र बरटा, सतनाम दुसैण, नरेंद्र हाबड़ी, बग्गा सांघन, रामपाल मुंदड़ी, लहणा मुंदडी, सतपाल रोड़, सुरेंद्र हजवाना, नरेंद्र फरल, दीपा दुसैण, आशू कौल, किनदर ठेकेदार, संदीप सधू, भूपेन्द्र सांघन, मोनी सिकंदर खेड़ी, गुरुमुख फरल, भीम सिंह खनौदा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
राष्ट्रीय चिंतन शिविर 19 से 21 जून तक हरिद्वार में
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

