कैथल । मार्केट कमेटी पाई की ओर से कृषि कार्यों में संलग्न दुर्घटनाग्रस्त एवं मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत दावेदार एवं उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया गया। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा पिलनी चेयरमैन मार्केट कमेटी पाई द्वारा सीमा निवासी गांव सिसमौर को खेती कार्यों
के दौरान उसके पति की मृत्यु होने पर₹500000 का चेक विशेष वित्तीय सहायता राशि के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों एवं मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की स्कीमें लागू की गई हैं जिसका सभी किसान भाइयों ने लाभ उठाना चाहिये। इसके अतिरिक्त खेती कार्य करते समय किसानों को
अपने कृषक यंत्रों पर कार्य करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। कृषि कार्यों के दौरान यदि दुर्भाग्यवश कोई मृत्यु की घटना घटित हो जाती है तो उसके लिए सर्वप्रथम मृतक का पोस्टमार्टम करवाना अनिवार्य है तथा मौके की यथास्थिति अनुसार पुलिस रिपोर्ट करवानी भी आवश्यक है। इसके लिए दावेदार या उनके आश्रितों द्वारा उक्त स्कीम के अंतर्गत
वित्तीय सहायता राशि लेने हेतु अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर जोगिंदर सचिव मार्केट कमेटी पाई, सदस्य विजेंद्र ढुल, मनोज अत्रे, विजय ढुल, संदीप कुकरकंडा, रामफल पाई, प्रताप सरपंच सिरमौर व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।

