Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलन्यूरोथेरेपी से सभी शारिरिक समस्याओं का निदान किया जाता है : वोहरा

न्यूरोथेरेपी से सभी शारिरिक समस्याओं का निदान किया जाता है : वोहरा

कैथल । शहर में सर्वप्रथम होली पथ विशेष स्कूल में न्यूरोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा राज्य के न्यूरोथेरापी को-आर्डिनेटर दीपक वोहरा न्युरोथेरेपिस्ट व उनकी टीम द्वारा दिव्यंग बच्चों की जांच व थेरेपी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम बहादुर खुरानिया प्रधान इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को

संचालित किया। स्कूल के कैम्प में दीपक वोहरा ने न्यूरोथेरेपी के बारे में माता-पिताओं को जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि न्युरोथेरेपी एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है जो बिना दवाई व बिना किसी मशीन के थेरेपी दी जाती है। न्यूरोथेरेपी से सभी शारिरिक समस्याओं का निदान किया जाता है व सम्पूर्ण समस्या के उपचार के परिणाम सफल रहे हैं। जांच कैम्प व न्युरोथेरेपी देने व कैथल में थेरेपी होली पथ स्कूल में भी शुरू करने की योजना भी बनाई गई। होली पथ विशेष स्कूल में आज के मुख्य अतिथि ने 11000 अनुदान व समय समय पर

सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया यह स्कूल वर्ष 2014 से दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रहा है। मुख्य अतिथ ने संस्थान के कार्यों की प्रसंशा की। आज के कार्यक्रम में सहायक नीरज, पंकज बिन्दलिश, डॉ. बीरबल रेड क्रॉस सोसायटी, संस्थान के प्रधान प्रमोद, सचिव गुरुदेव, उपप्रधान सुनील मिल, कैशियर कुसम रानी, संजय, नसीब, दिनेश, योगेश, पंकज नारंग, अर्चना, निशा, अशोक, आशु, रामपाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments