एडीसी ने मैराथन की तैयारियों को लेकर शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ की बैठक
कैथल, 2 जुलाई। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में आगामी 13 जुलाई को कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर आधारित इस हॉफ मैराथन में सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं बढ़चढ़ कर भाग लें और इसे सफल बनाएं।
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेगा इवेंट में तीन अलग-अलग कैटेगरी में हजारों धावक भाग लेंगे। इस मैराथन के सफल आयोजन को लेकर सभी संस्थाएं अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें। मैराथन में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोई भी आमजन www.kaithalhalfmarathon.com वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाया सकता है। इसमें स्वयं भी पंजीकरण करें और संस्था के साथ जुड़े सभी लोगों का पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने बताया कि मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित होगी। इसमें 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की प्रोफेशनल तथा पांच किलोमीटर रन फॉर फन रेस शामिल हैं। रूप पर विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें पानी, फल, ओआरएस, मेडिकल सुविधा आदि की व्यवस्था के साथ साथ विभिन्न विभाग भी अपने स्टाल लगाएंगे। 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की मैराथन के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसलिए सभी आयु वर्ग के लोग इस मैराथन में भाग लेकर ड्रग फ्री हरियाणा के इस यज्ञ में अपनी आहुति डाले। बैठक में भाग लेने वाली संस्थाओं में मुख्यरूप से सेवा संघ, भारत विकास परिषद, एक नई दिशा फाउंडेशन, श्री श्याम रसोई, सरायकी, पंजाबी सेवा सदन, कैथल बाइसिकल क्लब, राधा स्वामी सत्संग भवन, जाट शिक्षण संस्थान, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जीवन रक्षक दल आदि शामिल रहे। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव रामजी लाल, डा. बीरबल दलाल मौजूद रहे।

