कैथल। सीवन में एक दलित महिला से पुलिस थाने में मारपीट की शिकायत पर डीसी प्रीति ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही महिला को निशुल्क कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। गांव सीवन के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को शिकायत में आरोप लगाया था कि एक महिला के साथ पुलिस थाना सीवन में मारपीट की गई है। जिसमें
महिला को बुरी तरह से चोटें लगी हैं। डीसी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीसी ने पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही महिला को उचित कानूनी सहायता दिलाए जाने बारे भी निर्देश जारी किए हैं।

