कैथल । प्रधानमंत्री अप्रैंटिसशिप मेले में स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली में राजकीय आईटीआई कैथल की मैकेनिक ट्रैक्टर व्यवसाय के 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। सोमवार को चयनित विद्यार्थियों को कंपनी में ले जाने के लिए कंपनी अधिकारी अजय सिंह राजकीय आईटीआई कैथल पहुंचे तथा सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी की बस के माध्यम से कंपनी ले जाया गया। चयनित प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने चयनित विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस जॉब मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 311
विद्यार्थियों को चयनित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंपस प्लेसमेंट व जॉब मेले भविष्य में भी आयोजित करवाए जाएंगे। बता दें कि इस समय आईटीआई में मिशन एडमिशन चल रहा है। संस्थान के विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन होने के कारण आईटीआई कैथल युवा व युवतियों की पहली पसंद बन गई है। प्रधानाचार्य ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा लगन व मेहनत से कार्य करने आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ अधीक्षक सोहन लाल, वर्ग अनुदेशक संजीव कुमार, अनिल कुमार, श्रीराम, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

