कैथल, 01 जुलाई ( रमेश तंवर )। अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई सुभाष चंद्र की टीम द्वारा असला सप्लाई करने के मामले में आरोपी शाहजहांपुर जिला मेरठ युपी हाल निवासी निसिंग जिला
करनाल निवासी फरयाद उर्फ बिज्जु को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम द्वारा 24 जून शाम के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत सिरसल बदनारा मोड़ अमुपुर जिला करनाल निवासी सादाक को 315 बोर का अवैध देशी पिस्तौल व 2 कारतूस सहित काबू कर लिया था। आरोपी के खिलाफ थाना
पूंडरी में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी सादाक ने कबूल किया कि उसको असला उपरोक्त आरोपी फरयाद ने उपलब्ध करवाया था। आरोपी फरयाद को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

