कैथल, 01 जुलाई ( रमेश तंवर )। अवैध शराब तस्करो पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपी काबू किए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा सायंकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गांव कुराड निवासी बिजेंद्र सिंह की दुकान पर दबिश देकर आरोपी
बिजेंद्र सिंह उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी की दुकान से 17.25 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में सीआईए-1 पुलिस के एएसआई कमलजीत सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिली कि ककहेड़ी प्लांट कांगथली निवासी गुरमेज उर्फ काला नाजायज शराब लेकर गांव ककहेडी से अपने घर ककहेड़ी प्लांट कांगथली में जाएगा।
जिसको इसी रास्ते पर निगरानी रखकर काबु किया जा सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने के कारण ककहेड़ी रोड़ पर निगरानी रखकर पैदल आए संदिग्ध बिजेंद्र सिंह को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कैनी से 20 बोतल हथकड़ी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में चौकी पुंडरी पुलिस के एचसी जरनैल सिंह व एसपीओ सूरजमल की
टीम द्वारा पाई रोड़ पुंडरी स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी पुंडरी निवासी सतीश उर्फ डिस्को को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

