Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचारकरीब 10 लाख रुपए मूल्य के चोरीशुदा 72 मोबाइल फोन व छीनी...

करीब 10 लाख रुपए मूल्य के चोरीशुदा 72 मोबाइल फोन व छीनी गई बाइक बरामद

कैथल, 12 जुलाई ( रमेश तंवर )। संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा मोबाइल फोन दुकान से फोन चोरी करने के मामले में 2 नाबालिगों को निरुद्ध करने के अतिरिक्त 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।प्रैस वार्ता दौरान डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव डोहर निवासी रोहित की शिकायत अनुसार सीवन फिरोजपुर रोड पर उसकी एनआरआई नाम से मोबाइल दुकान है। 4 जुलाई की रात दुकान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर ठीक होने के लिए आए हुए करीब 20 स्मार्ट मोबाइल फोन, 6 छोटे मोबाइल फोन तथा 10 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली गई।

डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि

जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। एसपी आस्था मोदी द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ को जल्द से जल्द मामले को सोल्व करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एएसआई जसमेर सिंह, एचसी सुनील कुमार, एचसी अनिल, सिपाही कैलाश व एसपीओ राजेश कुमार तथा होमगार्ड सतीश व मनोज की टीम द्वारा 11 जुलाई की शाम पाडला रोड़ कैथल से एक बाइक सहित आरोपी कैलरम निवासी अनिल व सिरटा रोड कैथल निवासी अमीन को काबू किया गया। उनसे पूछताछ उपरांत चोरी की वारदात में शामिल कैथल निवासी 17-17 वर्षीय 2 नाबालिगों को भी शनिवार सुबह पकड़ा गया।

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से व्यापक पूछताछ

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से व्यापक पूछताछ उपरांत उन्होंने कबूल किया कि उनके द्वारा 4 जुलाई को सीवन में उक्त दुकान से चोरी करने के बाद कैथल रोड़ पूंडरी स्थित एक अन्य मोबाइल दुकान पर चोरी की वारदात की गई। आरोपी अनिल द्वारा कबुल किया गया कि उसने पूंडरी निवासी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 4 जुलाई को मटरवा खेड़ी रोड़ पर एक व्यक्ति से पिस्तौल नुमा हथियार की नोक पर मारपीट करते हुए उसकी बाइक व नकदी छीनी थी। जिस बारे युपी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। आरोपी अनिल ने कबूल किया कि उसने अपने साथी को पूंडरी उसके घर छोड़ दिया तथा बाइक लेकर कैथल आ गया। कैथल आकर अपने साथी अमीन व अन्य 2 नाबालिग के साथ मोबाइल दुकान में चोरी करने की योजना बनाई तथा छिनी गई बाइक पर सवार होकर चारो द्वारा सीवन व पूंडरी में मोबाइल दुकान से चोरी की वारदात की गई। आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए मूल्य के चोरीशुदा 72 मोबाइल फोन तथा पूंडरी से छीनी गई बाइक जो चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई है बरामद की गई। सभी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments