कैथल, 19 जुलाई । नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 439 ग्राम अफीम बरामदगी मामले की जांच एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई नरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव रफियाबाद जिला बरेली यूपी निवासी रजनेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 मई को एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर वाटर सप्लाई खेत देवीगढ़ के पास दबिश देकर आरोपी गांव नैना निवासी शमेशर को काबू किया गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर
जिसके कब्जे से 439 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके आगामी जांच एएसआई नरेंद्र सिंह द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी शमशेर ने कबूल किया था कि उसको यह अफीम रजनेश उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। आरोपी रजनेश के कब्जे से 10 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

