नोएडा, 16 जून । स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमित चार नए मरीजों की
पुष्टि की। इन मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में शुरू कर दिया गया है। कुल मरीजों की संख्या
398 हो गई है। इन मरीजों में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण थे। जांच में ये कोरोना संक्रमित
पाए गए। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 310 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब भी 88 मरीजों का इलाज
चल रहा है। दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत नहीं है, बल्कि इन्हें
बुखार समेत अन्य लक्षण हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि इस हफ्ते
सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से भी कम होने की संभावना है। लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण
से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि लक्षण होने की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लें।

