निमंत्रण देने आज कैथल पहुंच रहे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
कैथल, 24 जून । हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में भिवानी में आगामी 13 जुलाई को होने वाली राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर निमंत्रण देने के लिए मंत्री रणबीर गंगवा खुद प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में कल 25 जून को सांय 4 बजे कैथल के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पहुंचकर जिले के
समाजबंधुओं को जयंती का न्यौता देने रणबीर गंगवा आ रहे हैं। सामाजिक संगठन बीपीएचओ के राष्ट्रीय मीडिया सह-संयोजक कृष्ण प्रजापति टीक ने यह जानकारी सांझा करते हुए कहा कि भिवानी की तरह कैथल की बैठक को भी सफल बनाना हम सभी का दायित्व है। सभी साथियों से आग्रह है कि समय पर पहुंचकर बैठक में भाग लें और कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा दिए जा रहे निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एकता, संगठनात्मक मजबूती और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने पर चर्चा की
जाएगी। साथ ही प्रजापति समाज की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने और उनकी भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए रणनीति तय की जाएगी। कृष्ण टीक द्वारा संगठन कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं और गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की गरिमा में वृद्धि
करें। उन्होंने कहा कि जयंती को लेकर बैठक 25 जून,दोपहर 4 बजे कैथल स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की जाएगी, जिसमें कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक का उद्देश्य आगामी गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के लिए निमंत्रण को सांझा करना और समारोह को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करना है।

