विद्युत विभाग कार्यालय पर की गेट मीटिंग
ढांड, 29 अगस्त । अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज देशभर में कर्मचारियों ने विभागीय स्तर पर गेट मीटिंग कर अपनी आवाज बुलंद की। इसी क्रम में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से जुड़े कर्मचारियों ने ढांड में विद्युत विभाग कार्यालय पर गेट मीटिंग आयोजित कर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने
कहा कि सरकार उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को लगातार अनसुना कर रही है, जिससे उनमें गहरा असंतोष है। गेट मीटिंग की अध्यक्षता गांधी लेगा जेई ने की, जबकि संचालन का दायित्व सुनील एएलएम ने निभाया। गेट मीटिंग में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगें हैं कि 8वां वेतन आयोग तुरंत
गठित किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। नेताओं ने साफ कहा कि इन मांगों को अब और टालना सरकार के लिए नुकसानदायक साबित होगा। प्रधान रवि मोगा ने कहा कि कच्चे कर्मचारी वर्षों से पूरी मेहनत और निष्ठा से सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें असुरक्षा की स्थिति में रखकर उनके साथ
अन्याय कर रही है। सचिव विकास वर्मा ने पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों के भविष्य की गारंटी बताया और कहा कि यह सिर्फ कर्मचारियों का नहीं, बल्कि उनके परिवारों का भी हक है। इस मौके पर प्रधान रवि मोगा, सह सचिव दिलबाग, सचिव विकास वर्मा, दर्शन एएलएम और उप प्रधान प्रवीण एएलएम भी मौजूद रहे।

