Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलस्व. इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए दिया...

स्व. इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए दिया अपना बलिदान : रामचंद्र जडौला

ढांड, 31 अक्तूबर । पूर्व डायरैक्टर हैफेड एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। राष्ट्र के प्रति उनके दिए योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। इंदिरा गांधी ने देश के विकास और उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कार्य किए है उन्हीं का परिणाम है कि

देश ने इतनी उन्नित की है। समाजसेवी रामचंद्र जडौला भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस व लौह पुरुष स. वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर नमन करते हुए नई अनाज मंडी में अपने प्रतिष्ठान पर एक विशेष भेंटवार्ता में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि इंदिरा गांधी एक निडर नेता थीं, जिन्होंने परिणामों की परवाह किए बगैर कई बार ऐसे साहसी फैसले लिए, जिनका पूरे देश को लाभ मिला है। जनता की नब्ज समझने में उनमें विलक्षण

क्षमता थी। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चले हुए उनकी नीतियों का अनुसरण कर अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए। रामचंद्र जडौला ने कहा कि विश्वास और शक्ति दोनों किसी महान कार्य को करने के लिए अनिवार्य है। महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निमार्ता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया और देश

हित में दिया गया उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा। न्यू भारत का सपना देखने व उस पर काम करने की प्रेरणा देने वाले पटेल के आदर्श सभी का मार्गदर्शन करते हैं। हमें दोनों महान नेताओं के दिखाए मार्ग चलना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments