सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से किया एक मजबूत और अखंड भारत का निर्माण : ज्योति सैनी
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा :पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर
कैथल, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह कैथल शहर में रन फॉर युनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का दमदार संदेश दिया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन चौ. छोटू राम इंडोर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लीला राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी व पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग भी विशेष रूप से मौजूद रही। सभी
अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया।
पूर्व विधायक लीला राम ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का रन फॉर यूनिटी में शामिल होना यह दर्शाता है कि आज की पीढ़ी भी राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझती है। यह दौड़ केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का माध्यम है। रन फॉर यूनिटी ने
कैथल के युवाओं को एक मंच पर लाकर, उन्हें देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़े वृतांत बताकर उनकी भारत की राष्ट्रीय एकता में भूमिका के बारे में बताया और बच्चों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभ भाई
पटेल के राष्ट्रीय एकता के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा में भी आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में राष्ट्रीय एकता का पर्व मनाया जा रहा है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से 562 से अधिक रियासतों को भारतीय गणराज्य में विलय कर एक मजबूत और अखंड
भारत का निर्माण किया। आज का यह आयोजन सरदार पटेल के सपनों के भारत को साकार करने और देश की आंतरिक सुरक्षा तथा अखंडता को मजबूत करने के सामूहिक संकल्प को पुनर्जीवित करने का एक सफल प्रयास रहा। देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निरंतर कार्य कर रहे हैं।
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। रन फॉर यूनिटी का आयोजन हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख देता है। यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधता में एकता का महत्व समझाता है।
एसपी उपासना ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासतों को एक करके देश को अखंड एवं मजबूत करने का कार्य किया था। हमें उनकी सोच और मार्ग पर चलना चाहिए। सभी युवा अपने देश को मजबूत करने के लिए जागरूक एवं नशे से दूर रहें।
अतिथियों ने स्थानीय चौ. छोटू राम इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखा कर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। हजारों युवा, छात्र, और नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ इसमें भाग लिया। रन फॉर
यूनिटी छोटू राम चौक, ढांड रोड, सावित्री बाई फुले चौक, लाला चरण दास मार्ग से होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुई। दौड़ के दौरान युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था, जो राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे थे।
इस मौके पर एसपी उपासना, जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, नगर आयुक्त कपिल शर्मा, जीएम रोडवेज कमलजीत, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, डीएसओ राज रानी, डीएचओ हीरा लाल, डीईओ
सुरेश कुमार, प्रवीण प्रजापति, कोच गुरमीत सिंह, जोगिंद्र, राजेश, प्रशांत, देवेंद्र, सुरेंद्र, सुरेंद्र प्रताप, अनिल, रीटा, ऊषा, पिंकी, अमरजीत के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


