शिविर तीन से सात नवंबर तक
कैथल, 31 अक्टूबर। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा प्रीति ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के ओर से दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए नाप तोल शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर तीन से सात नवंबर तक विभिन्न खंडों में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की सहायतार्थ जिला कैथल में खंड स्तर पर एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा कमोड के साथ व्हील चेयर, व्हील चेयर, कोहनी बैसाखी, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छड़ी, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापोड़, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल स्पोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र, कमोड वाली कुर्सी, अन्य सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग आदि नापतोल शिविरों का आयोजन होगा।
ये शिविर तीन नवंबर को न्यू रेडक्रॉस भवन कैथल में
ये शिविर तीन नवंबर को न्यू रेडक्रॉस भवन कैथल में, चार नवंबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी चीका में, पांच नवंबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय कलायत में, छह नवंबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पूंडरी में, सात नवंबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय राजौंद में आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली द्वारा सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने उपरान्त जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों
को उनकी जरूरत के सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों हेतु सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपने साथ वरिष्ठ नागरिक कार्ड, आधार कार्ड की प्रति, बीपीएल कार्ड / पेंशन प्रमाण-पत्र /
आय प्रमाण-पत्र (15 हजार रुपये मासिक से कम या इसके बराबर) , वरिष्ठ नागरिक कार्ड या कोई भी आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए रामपाल लेखाकार 9728490109 व रतन लाल सहायक 9467993915 से संपर्क करे।

