मुंबई, 23 जून । लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सोमवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मुंबई में
संसद और राज्य विधान मंडल की अनुमान समितियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा
है, जिसका लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुभारंभ करेंगे। संसद की अनुमान समिति की 75वीं
वर्षगांठ के मौके पर स्पीकर ओम बिरला एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे।
फिलहाल स्पीकर ओम बिरला मुंबई पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे के अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल
नार्वेकर ने ओम बिरला का स्वागत किया।
मुंबई में आयोजित अनुमान समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी शामिल होंगे। उनके अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति
राम शंकर शिंदे, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संसद की अनुमान समिति के
सभापति संजय जायसवाल उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र विधानमंडल की अनुमान समिति के सभापति अर्जुन पंडितराव खोतकर स्वागत भाषण देंगे।
महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे उद्घाटन सत्र के दौरान धन्यवाद देंगी। भारतीय
संसद, राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के विधायी निकायों की अनुमान समितियों के सभापति और
सदस्य इस सत्र में हिस्सा लेंगे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है। भारतीय संसद, राज्यों
या केंद्रशासित प्रदेशों के विधायी निकायों की अनुमान समितियों के सभापति और सदस्य विषयों पर
विचार-विमर्श करेंगे। ‘प्रशासन में दक्षता और फिजूलखर्ची से बचने के उपाय सुनिश्चित करने के लिए
बजट अनुमान समितियों की प्रभावी निगरानी और समीक्षा’ में भूमिका पर चर्चा होगी।
सम्मेलन का समापन 24 जून को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे। सम्मेलन में
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संबोधन होगा। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, भारत की संसद
की अनुमान समिति के सभापति संजय जायसवाल और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता
अंबादास दानवे समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

