हाथों पर लगे यूनिक मेहंदी डिजाइन किसी का भी मन मोह सकते हैं। लेकिन समस्या तब हो जाती
है, जब हाथों के साथ मेहंदी का रंग नाखूनों पर भी चढ़ जाता है। जो देखने में बेहद खराब लगता है।
नाखूनों से मेहंदी का रंग छुड़वाने के टिप्स
शादी-विवाह और तीज-त्योहारों में हाथों में मेहंदी लगाने का ट्रेंड काफी पुराना है। शादीशुदा महिलाओं
के लिए मेहंदी सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं बल्कि उनके सोलह श्रृंगार का एक जरूरी हिस्सा है।
हाथों पर लगे यूनिक मेहंदी डिजाइन किसी का भी मन मोह सकते हैं। लेकिन समस्या तब हो जाती
है, जब हाथों के साथ मेहंदी का रंग नाखूनों पर भी चढ़ जाता है। जिसकी वजह से नाखून पीले,
ऑरेंज या फिर डार्क ब्राउन रंग के नजर आने लगते हैं। जो देखने में बेहद खराब लगते हैं। अगर
आपको भी नाखूनों पर लगे मेहंदी के पीले निशान देखने में अच्छे नहीं लगते तो उन्हें साफ करने के
लिए ये 5 घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
नारियल तेल
नारियल तेल की मदद से आप नाखूनों पर लगे मेहंदी के दाग आसानी से छुड़ा सकते हैं। इस उपाय
को करने के लिए एक पैन में पानी को गुनगुना गर्म करें। अपने नाखूनों पर नारियल का तेल
लगाकर हाथों को पैन में रखे गुनगुने पानी में डालकर नाखूनों और उंगलियों को आपस में रब करें।
चीनी और नींबू
चीनी और नींबू का यूज करके भी नाखूनों पर लगे मेहंदी के दाग आप आसानी से साफ कर सकते
हैं। इस उपाय को करने के लिए छोटी कटोरी में चीनी लेकर उसमें नींबू का रस डालकर घोल बनाएं।
अब इसे नाखूनों पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। ज्यादा जोर से रगड़ने पर नाखूनों में स्क्रैच
आ सकते हैं। थोड़ी देर ऐसा करने के बाद हाथ पानी से धो लें।
नींबू और बेकिंग सोडा
एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को
नाखूनों पर 5 मिनट लगाए रखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। इस बात का खास
ध्यान रखें कि इस उपाय को ज्यादा देर तक न रखें, वरना नाखून सूख सकते हैं।
टूथपेस्ट
सफेद टूथपेस्ट को मेहंदी लगे नाखूनों पर लगाकर ब्रश या उंगली से रगड़ें। 10 मिनट बाद हाथ धो
लें। यह उपाय मेहंदी के दागों को हल्का करने में मदद करता है।
टमाटर का रस
नाखूनों से मेहंदी का रंग साफ करने के लिए टमाटर के रस का उपयोग किया जा सकता है। इस
उपाय को करने के लिए नाखूनों पर कुछ देर टमाटर का रस लगाकर रखें। इसके बाद नाखूनों को ब्रश
से रगड़ें। धीरे-धीरे रंग हल्का होने लगेगा।
ऐसे करें नाखूनों की देखभाल
नाखूनों को धोने के बाद उनमें मॉइस्चराइजर या क्रीम जरूर लगाएं। इसके अलावा नाखूनों से मेहंदी
का रंग साफ करने के लिए ऊपर बताए गए किसी भी उपाय को ज्यादा बार न दोहराएं। ऐसा करने
से नाखून रूखे हो सकते हैं। अगर आपके नाखूनों पर मेहंदी का गहरा रंग लगा हुआ है तो हर दो
दिन बाद इन उपायों को फिर से दोहराएं।

