Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसरकार की भ्रष्टाचार टोल नीति को सफल बनाने के लिए आम नागरिक...

सरकार की भ्रष्टाचार टोल नीति को सफल बनाने के लिए आम नागरिक सहयोग करें : नरेश कुमार

कहा : भ्रष्टाचार से सबंधित सीधी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 पर करें

ढांड, 18 जुलाई। एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार टोल नीति को सफल बनाने के लिए आम नागरिक को आगे आकर सहयोग करना चाहिए, तभी कैंसर की तरह फैली इस महामारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की टीम हर सरकारी कार्यालय में नजर रखे हुए, ताकि भ्रष्टाचार की सूचि बनाकर हरियाणा सरकार को सख्त कार्रवाई के लिए भेजा जा सके, लेकिन इसके साथ आमजनमानस का भी जागरूक होना और समय पर शिकायत करना भी बहुत जरूरी है।

हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा

कस्बे में बाईपास पर स्थित विस्तार अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार की बू आने पर या सरकारी कार्य की एवज में सुविधा शुल्क की मांग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की बिना किसी भय व संकोच के आवाज उठाने के साथ भ्रष्टाचार से सबंधित सीधी शिकायत राज्य राज्य चौकसी ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 पर तुरंत करें, ताकि भ्रष्टाचारियों को बेनकाब कर सलखों के पीछे भेजा जा सके। हरियाणा प्रभारी ने कहा कि आम पब्लिक का सहयोग मिलता है तो भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में खत्म किया जा सकता है।

नरेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ

इसके लिए हर नागरिक को पहल करनी होगी, तभी समाज को भ्रष्टाचार रूपी बीमारी से मुक्त किया जा सकता है। हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई सराहनीय है, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। लोगों द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खुलकर की जा रही शिकायत का ही परिणाम है कि निरंतर एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा प्रदेश भर में भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों दबोचकर बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है। हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के कुशल मार्गदर्शन में एक बार फिर से कैथल जिले के सभी पुलिस थानों-चौकियों सहित सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 के बैनर अंकित करवाने के साथ जागरूकता की अलख जगाई जाऐगी, ताकि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ बेबाकी से आवाज उठा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments