नई दिल्ली, 19 जून । लोकसभा में नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को
तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव द्वारा आयोजित रोजगार
मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ जुटी। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को रोजगार के अवसर
देने के लिए 100 से भी अधिक कम्पनियां को आमंत्रित किया था, जिन्होंने अपने-अपने स्टॉल
लगाकर मौके पर ही युवाओं के साक्षात्कार करके उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी गई। आज के
मेगा जॉब फेयर में 3391 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दी और सैंकड़ों युवाओं को
कम्पनियों में दूसरे साक्षात्कार के लिए बुलाया है। मेगा जॉब फेयर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
के संगठन महासचिव के.सी. वेनुगोपाल, महासचिव सचिन पॉयलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव
ने कंपनियों द्वारा चयनित किए गए बेरोजगार युवाओं और युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस
अवसर पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानू चिब, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन,
अ0भा0क0कमेटी के सचिव नीरज कुंदन, पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज जतिन
शर्मा, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, अजय चिकारा भी मौजूद थे।

