नई दिल्ली । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के एमजेएमसी
प्रोग्राम की काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में 26 जून को आयोजित की जाएगी। उसी
दिन इस प्रोग्राम के लिए आयोजित सीईटी के सभी उत्तीर्ण आवेदकों के दाखिले से संबद्ध दस्तावेजों
का सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के उपरांत सीईटी के रैंक के अनुसार सीटों का
आवंटन किया जाएगा। आवेदक को यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम से देय 96 हजार रुपये का बैंक
ड्राफ्ट भी काउंसलिंग के दिन लाना है। इसके अलावा चार पासपोर्ट आकार के फोटो, सीईटी रैंक कार्ड,
सीईटी एडमिट कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र भी लेकर आना होगा। यह प्रोग्राम आईपीयू के पूर्वी दिल्ली कैंपस
में स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन में 66 सीटों के साथ और विवेकानंद इंस्टीट्यूट
ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में 40 सीटों के साथ उपलब्ध है। काउंसलिंग के संबंध में अधिक जानकारी
यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in से प्राप्त की जा
सकती है।

