नई दिल्ली ।ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 58.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जुलाई से 1665 रुपये है।14.2 किलो घरेलू सिलेंडर की
कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ—वे पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे।दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 58.5 रुपए कम हुए हैं। जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में क्रमश: 57 रुपए, 58 रुपए और 57.5 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 1665 रुपए, 1769 रुपए, 1616.50 रुपए और 1823.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

