नई दिल्ली, 02 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब पांच देशों की आठ
दिवसीय (02-09 जुलाई) यात्रा पर रवाना हो गए। वो सबसे पहले घाना पहुंचेंगे। इसके बाद त्रिनिदाद
और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर
सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रस्थान पूर्व वक्तव्य में कहा कि वह घाना के
राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण दो और तीन जुलाई को वहां के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा
कि घाना वैश्विक दक्षिण में मूल्यवान भागीदार है और अफ्रीकी संघ और पश्चिमी अफ्रीकी राज्यों के
आर्थिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि ”मैं अपने आदान-प्रदान के
लिए तत्पर हूं जिसका उद्देश्य हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करना और निवेश, ऊर्जा,
स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खोलना है।
साथी लोकतंत्रों के रूप में, घाना की संसद में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”

