Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीपीएम मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 19 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनके 55वें जन्मदिन पर शुभकामानएं दीं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “लोकसभा में
विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।“

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल
गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक न्याय के प्रति आपकी संवेदनशीलता और
प्रतिबद्धता ने राजनीतिक विमर्श को नई दिशा प्रदान की है। आप समाज के हर वर्ग की प्रगति के

लिए जो प्रयास कर रहे हैं और जिन बदलावों की अपेक्षा रखते हैं, उनमें आपको अपार सफलता मिले,
यही मेरी दिल से की गई कामना है। साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आपके
लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “लोकसभा में नेता
विपक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “लोकसभा में नेता
प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ, सफल, सुखद, दीर्घायु
एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। आप पर ईश्वर की कृपा अनवरत बनी रहे।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी
सिर्फ राजनेता ही नहीं, नफ़रत के इस दौर में मोहब्बत का विचार हैं, वह उस विश्वास की धड़कन हैं
जो इस देश के हर वर्ग के न्याय, समानता और समान भागीदारी के लिए धड़क रही है। जहां

विभाजन की आहट है, वहां आप एकता की आवाज़ हैं। यदि किसी को डराया जाता है, तो उसके साथ
आप निर्भयता से खड़े होते हैं। अगर सच्चाई पर पहरे लगाए जाते हैं, तब आप सच के प्रहरी बन
जाते हैं। आपके अंदर जो संवेदना, साहस और सच्चाई के प्रति प्रतिबद्धता है, वह हम सबके लिए

प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय है। वंचितों की उम्मीद, किसानों की आशा, युवाओं की प्रेरणा, मेरे
पथप्रदर्शक एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के समस्त देवी-देवताओं से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की
कामना करता हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments