कहा : आसमान छू रही महंगाई की मार ने पहले ही जनता की कमर तोड़ी
कैथल, 24 जून । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने मौजदा भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दामों में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को जनविरोधी कदम करार देते हुए सरकार से तत्काल प्रभाव से बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले ही महंगी बिजली दरों ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़
रखी है, ऐसे में बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जनता की जेबो व हकों पर डाका डालने के समान है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि अचानक बिजली दरें बढऩे से लोगों के घर पर चार से पांच गुना बढ़े हुए बिल पहुंचने लगे हैं। सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर और
फिक्स चार्ज में भी 75 रुपए प्रति किलो वाट की वृद्धि करके बिजली बिल को चार से पांच गुना तक बढ़ा दिया। विभिन्न कैटेगरी के लिए बनाए गए स्लैब में भी चुपचाप बदलाव कर दिया गया। हरियाणा में बिजली के रेट बढऩे से करीब 81 लाख उपभोक्ता सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। लोगों के घरों का पूरा बजट बिगड़ गया है। कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने
प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में जब बिजली का कोई नया प्लांट लगाया नहीं तो बिजली की दरें क्यों बढ़ा रही है? । भाजपा सरकार सत्ता के नशे में जनता को प्रताडि़त करने के साथ महंगाई की मार कर रही है। उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 4 थर्मल पॉवर
प्लांट और एक परमाणु संयंत्र लगवाकर पावर सरप्लस राज्य बनाया फिर भी कभी बिजली के दाम नहीं बढ़ाएं, उल्टे किसानों के लिए बिजली के रेट कम किए। किसानों के 1600 करोड़ के बिजली के बिल माफ किए और कांग्रेस कार्यकाल में पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली हरियाणा में मिलती थी।

